कृषि उपज मण्डी (अनाज) भगत की कोठी में कार्यशाला आयोजित

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अन्तर्गत अनुदान के लिए आवेदन एवं लोन संबंधी जानकारी दी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना के संबंध में कृषि उपज मण्डी (अनाज) भगत की कोठी सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे कार्यशाला आयोजित हुई।
कार्यशाला में सचिव कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) भगत की कोठी दुर्गाराम ने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत नई एवं पुरानी फूड प्रोसेसिंग इकाइयों, आचार, मसाला, तेल, ज्यूस, नमकनी, पापड़, बेकरी, दूध उत्पाद, आटे आदि का उद्योग या फैक्ट्री लगाने के लिए सरकार की तरफ से 35 प्रतिशत अनुदान (अधिकतम 10 लाख तक) और लोन दिलाने में सहायता के लिए एवं इस योजना की विस्तृत जानकारी देने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई।
परियोजना अधिकारी अर्चना ने भाग लेने वाले सभी व्यापारियों को जानकारी देते हुए बताया कि मण्डी क्षेत्र की नई एवं पुरानी फूड प्रोसेसिंग इकाईयां, व्यापारी, किसान इस योजना के अंतर्गत अपने स्वंय का व्यापार प्रारंभ कर 35 प्रतिशत तक अनुदान राशि प्राप्त करने के लिये आग्रह किया जो अधिकतम 10 लाख हो सकती है।
 ईडीएम मैनेजर (पीएमएफएमई-एसपीएमयू), राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड जयपुर अंकिता शर्मा ने कार्यशाला में जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के अंतर्गत खाद्य सामग्री से जुड़े उत्पाद की प्रसंगकरण इकाई लगाने व किराये पर जगह लेकर लगाने, स्वंय सहायता समूह द्वारा भी अनुदान राशि प्राप्त की जा सकती है। इस योजना के अंतर्गत नए उद्योग स्थापित आत्मनिर्भर बनने का अच्छा अवसर है।
speedo
कार्यशाला में मुख्य तकनीकी अधिकारी काजरी आर.आर. मेघवाज, किरण कुमार, महेन्द्र डूडी, व्यापार संघ के समस्त पदाधिकारियों, पदाधिकारियों ने भाग लिया।