राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्री कोलायत को मिली महत्वपूर्ण सौगात

Bhanwar Singh Bhati

महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन परिसर में पूर्व में स्थापित 33 के.वी. विद्युत लाइन स्थानांतरण हेतु विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से 4.36लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति हुई जारी, सम्बंधित अधिकारियों को शीघ्रतापूर्वक इन विद्युत लाइनों को हटवाने के दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने विधायक कोटे से राजकीय महाविद्यालय श्री कोलायत परिसर से गुजरने वाली विद्युत लाइन को शिफ्ट करने के लिए राशि स्वीकृत की  थी, जिसकी आज स्वीकृति जारी हो गई है।


ऊर्जा मंत्री भाटी ने कुछ दिवस पूर्व ही महाविद्यालय के निर्माणाधीन भवन के अवलोकन के दौरान विद्यार्थियों एवं महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा विद्युत लाइन हटवाने के आग्रह पर तत्काल विधायक निधि कोष से यह कार्य शीघ्र पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया था, जिस पर त्वरित क्रियान्वयन करते हुए अल्प समय में स्वीकृति जारी करवाई गई।


ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र में विकास करना और  युवाओं के भविष्य को ध्यान रखते हुए  शिक्षा के इन मंदिरों के विकास में कोई कोर-कसर नहीं रहने दी जायेगी।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों, अभिभावकों एवम क्षेत्रवासियों को उनकी मांग अति-अल्प समय मे पूर्ण होने पर उन्होंने हार्दिक बधाई।