भणियाणा में जनसुनवाई में 22 प्रकरण दर्ज, 3 का मौके पर निस्तारण, पानी, बिजली, सड़क और राजस्व से जुड़े प्रकरणों का किया गया निस्तारण
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने गुरुवार को भणियाणा में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में आम लोगों की परिवदेनाएं सुनी और परिवादियों को मौके पर तत्काल राहन प्रदान की। भणियाना में आयोजित जनसुनवाई में 22 प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें से 3 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। इसके साथ ही शेष परिवादों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया गया, जिनका नियमानुसार निस्तारण किया गया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि महीने के दूसरे गुरूवार को उपखंड स्तर पर जनसुनवाई की जाती है। इस बार इस जनसुनवाई की मॉनटरिंग स्वयं मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की जा रही थी। जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने भणियाणा और फतेहगढ़ में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में पहुंचकर जनसुनवाई का जायजा लिया।
डॉ. सिंह ने बताया कि इन जनसुनवाईयों के दौरान क्षेत्र से बड़ी संख्या में परिवादी पानी, बिजली, सड़क राजस्व से जुड़े प्रकरणों को लेकर यहां पहुंचे। जिला कलक्टर ने परिवाद प्रस्तुत करने पर उन्हें दर्ज कर मौके पर ही उपस्थित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को समस्या के निराकरण के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनसुनवाई कर आमजन की विभिन्न समस्याओं का हाथोहाथ निस्तारण किया। उपखण्ड अधिकारी भनियाना ओमप्रकाश, भणियाणा प्रधान दोली रणवीर सिंह गोदारा, विकास अधिकारी भंवरलाल जाखड़ सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।
तीन प्रकरणों का मौके पर किया गया निस्तारण
पीएम किसान निधि के आवेदन को सत्यापित कर तुरंत करवाया अग्रेषित
जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि भणियाणा में आयोजित जनसुनवाई के दौरान ग्रामा पंचायत रायसिंहपुरा के किसान खेतसिंह और लहर कंवर द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि में राशि नहीं मिलने को लेकर परिवाद प्रस्तुत किया। इस पर कलक्टर ने तत्काल तहसीलदार को बुलाकर परिवाद को निस्तारित करने के निर्देश दिए। तहसीलदार भणियाना द्वारा इन किसानों के आवेदन को मौके पर ही ऑनलाइन किया गया और सत्यापित करके भुगतान हेतु अग्रेषित किया गया।
40 साल बाद हुआ राजस्व रिकॉर्ड में संशोधन, परिवादी को मिला 14 बीघा जमीन का अधिकार
जिला कलक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि भनियाना उपखंड के दांतिया ग्राम पंचायत के गांव झालोड़ा भाटियान के काश्तकार नारायणराम ने बताया कि रिकॉर्ड में रजिस्ट्री अनुसार रकबा हिस्सा नहीं नहीं था। इस सम्बंध में जांच की जाकर नामान्तरण कर हिस्सा सही कर परिवादी को नकल दी गई। इस संशोधन से पहले जहां काश्तकार के पास केवल 7 बीघा भूमि ही राजस्व रिकॉर्ड में अंकित थी, वहंी राजस्व रिकॉर्ड में संशोधन के पश्चात् उसे 15 बीघा भूमि का मालिकाना हक मिल गया।
दो किसानों का डेढ़ वर्ष से रूका हुआ अल्पकालीन फसली ऋण जारी
डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि ग्राम दांतल के परिवादी कान सिंह द्वारा कराया कि पूर्व में स्वीकृत अल्पकालीन फसली ऋण की राशि अभी तक प्राप्त नहीं हुई है। इस पर कलक्टर ने एमडी कॉपरेटिव बैंक से दूरभाष पर वार्ता कर तुरंत फसली ऋण स्वीकृत कर जारी करने के निर्देश दिए। इस पर कॉपरेटिव बैंक के व्यवस्थाक ने हाथोहाथ नियमानुसार लोन स्वीकृत कर ऋण राशि काश्तकातर को उपलब्ध करा दी गई।