विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जयपुर में आगरा रोड से दिल्ली रोड को जोड़ने के लिए नॉर्दन रिंग रोड का काम जल्द शुरू होगा। इसी 6 लेन हाईवे पर कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स बनाया जाएगा। इसके लिए मौके पर डिमार्केशन का काम अगले सप्ताह से शुरू होगा। डिमार्केशन का काम जून तक पूरा होने की संभावना है।
NHAI राजस्थान के रीजनल ऑफिसर पवन कुमार ने बताया कि 90 मीटर के कॉरिडोर का निर्माण करवाने के लिए मौके का डिमार्केशन अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इस रोड का एलाइन्मेंट पहले ही निर्धारित हो चुका है और अब मौके पर जमीन को चिह्नित किया जाएगा। जमीन अवाप्ति का काम एनएचएआई करेगा। 70 मीटर चौड़ाई में 6 लेन का ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिसे आगरा रोड पर रिंग रोड के साउथ कॉरिडोर से जोड़कर उसे दिल्ली बाइपास को कनेक्ट किया जाएगा।
145-145 मीटर कॉरिडोर में जमीन अवाप्त करेगा जेडीए
इस रिंग रोड के दोनों ओर 145-145 मीटर चौड़ाई में जमीन अवाप्ति का काम जयपुर जेडीए करेगा। जेडीए के कमीश्नर रवि जैन ने बताया कि जोन 10 व 13 के उपायुक्तों को 145-145 मीटर कॉरिडोर में प्रभावित हो रही जेडीए की योजनाएं, निर्माण, स्ट्रक्चर्स और अन्य निर्माण की रिपोर्ट तैयार कर एनएचएआई को उपलब्ध करवाने के लिए कहा है। इसके साथ ही डायरेक्टर प्लानिंग को खसरा प्लान, सेक्टर प्लान और लैण्ड यूज की सभी जानकारी एनएचएआई को उपलब्ध करवाने के लिए कहा है।
आगरा रोड और अजमेर रोड पर क्लोवर लीफ का काम अब भी शुरू नहीं
दक्षिणी रिंग रोड (आगरा से अजमेर बाइपास) पर अब भी क्लोवर लीफ का काम नहीं हुआ है। इस कारण आगरा और अजमेर बाइपास पर अब भी हैवी ट्रेफिक को रिंग रोड पर आने के लिए परेशानी होती है। जेडीए अधिकारियों की माने तो जमीन अवाप्ति का काम अटकने के कारण इसे बनाने का काम अभी शुरू नहीं हुआ है।