साहित्य में रोजगार की संभावनाएं व्यास

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। विश्वविद्यालय रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन केंद्र, बीकानेर द्वारा स्टूडेन्ट सॉल्यूशन क्लासेज में कैरियर वार्ता सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थानी साहित्य के प्रसिद्ध व्याख्याता अशोक व्यास ने ‘साहित्य में रोजगार के अवसर’ विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि भाषा सफलता तक पहुंचने का अद्धभुत साधन है।

कार्यक्रम के अध्यक्ष वि. जी. यूनिट में कलाकार पद पर कार्यरत श्रीमान नगेन्द्र नारायण किराड़ू ने कहा कि जीवन में किसी भी रोजगार को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत व लग्न की आवश्यकता है । नगेन्द्र जी ने विद्यार्थियों के प्रश्नों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया। संस्था के निदेशक आनंद पुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा कार्यक्रम में पीयूष जांगिड़ ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।