आर्ट्स ऑफ कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर का 12 वीं बोर्ड का रहा श्रेष्ठ परिणाम : संस्था की वंशिका पुरोहित ने कम्प्यूटर में प्राप्त किये 100 में 100 अंक

विनय एक्सप्रेस शैक्षणिक समाचार, बीकानेर। बीकानेर शहरी क्षेत्र सुरदासाणी गली में पिछले चार वर्षों से संचालित प्रतिष्ठित आर्ट्स ऑफ कम्प्यूटर कोचिंग संस्थान के निदेशक इंजी. योगेश पुरोहित ने बताया कि हमारी शिक्षण संस्था ने कला संकाय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिया है। संस्था की होनहार छात्रा वंशिका पुरोहित ने 12 वी बोर्ड के कम्प्यूटर विषये में 100 में से 100 मार्क्स प्राप्त कर पुरे प्रदेश में AOC संस्थान का नाम रोशन किया है, साथ ही 15 से अधिक विद्यार्थियां ने कम्प्यूटर विषय में 100 में से 90 से अधिक अंक प्राप्त किये है एवं 6 विद्यार्थियों ने 98 अंक 100 में से प्राप्त किये है। पुरोहित ने बताया कि कम्प्यूटर विषय के अतिरिक्त कला संकाय के अन्य विषयों में भी विद्यार्थियों ने 12वी बोर्ड में विषयवार 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्तम परिणाम दिया है।

नये बैच 16 जून से शुरू

सुरदासाणी गली में संचालित आर्ट्स ऑफ कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर में 10वीं 12वीं एवं यूनिवर्सिटी बीए, बी.कॉम कम्प्यूटर, बीएससी कम्प्यूटर विषयों हेतु नए बैच दिनांक 16 जून गुरूवार से प्रारम्भ हो रहे है। इन बैचेज में एडमिशन संबंधित विस्तृत जानकारी मोबाइल नम्बर 9079199344 पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।