विनय एक्सप्रेस समाचार, सीकर। कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कैंटीन का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में काफी समय से कैंटीन प्रारंभ करने की मांग की जा रही थी, जिसे जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारी कल्याण समिति, कलेक्ट्रेट सीकर को संचालित करने के लिए दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्वविवेक जिला विकास योजनन्तर्गत 5 लाख रूपये की लागत से निर्मित कैन्टीन प्रांरभ होने से कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले कर्मचारियों व आगन्तुकों को चाय, नाश्ता, अल्पाहार के लिए स्वच्छ एवं हवादार वातावरण मिल सकेगा। उन्होंने कैंटीन संचालक को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा दर सूची लगाने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारासिंह मीणा, जिला जनसम्पर्क अधिकारी पूरण मल, जिला रसद अधिकारी महेन्द्र नूनियां, सीएमएचओ डॉ.अजय चौधरी, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक ओमप्रकाश राहड़, योगबाला सुण्डा उपनिदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग सीकर, नरेन्द्र भास्कर मुख्य आयोजना अधिकारी, सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग राकेश लाटा, लेखाधिकारी श्रीनिवास जाखड़, सरिता कुमारी, सहायक लेखाधिकारी हरलाल सिंह, कलेक्ट्रेट कर्मचारी कल्याण समिति सीकर के अध्यक्ष सुरेन्द्र पंवार, सचिव लोकेश चन्द्र माथुर, संरक्षक राजेन्द्र कुमार शर्मा, रीड़र राकेश गुप्ता, सहित काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।