आओ ! जीवन बचाने के लिए रक्तदान की लें शपथ

आज विश्व रक्तदाता दिवस पर आयोजित होंगे रक्तदान शिविर व जागरूकता कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में मंगलवार को जिलेभर में विभिन्न रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। वहीं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य आयोजनों में स्वेच्छिक रक्तदान की शपथ दिलाई जाएगी। विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे रक्तदाताओं का सम्मान करें, स्वेच्छिक रक्तदान की शपथ लें एवं आमजन को इसके प्रति जागरूक करें।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिले के सभी राजकीय एवं निजी ब्लड सेंटरों पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान को बढ़ावा देने वाली गतिविधियां आयोजित कर रक्तदान शिविरों के माध्यम से रक्त संग्रहण किया जाएगा ताकि रोगियों को बिना रिप्लेसमेंट के रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। आयोजन में विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, महाविद्यालयों, पुलिस, एनसीसी, एनएसएस स्काउट गाइड आदि की भागीदारी रहेगी। वहीं विभाग की ओर से ब्लड ग्रुप की जांच की जाएगी ताकि जरूरत पडऩे पर संबंधित समूह के रक्त के लिए रक्तदाता को प्रोत्साहित कर रक्तदान के लिए बुलाया जा सके। उन्होंने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो, वजन 50 किलोग्राम या अधिक हो रक्तदान कर सकता है। शरीर में रक्तदान के तत्काल बाद दान किए गए रक्त की प्रतिपूर्ति करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है। डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार को जिला अस्पताल की टीम सूरतगढ़ ट्रोमा सेंटर में, जनसेवा ब्लड बैंक की टीम टांटिया यूनिवर्सिटी में एवं पुरोहित, तपोवन व स्वास्तिक ब्लड बैंक अपने केंद्रों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन करेंगे। आमजन से अपील है कि वे उक्त शिविरों में जाकर रक्तदान करें।