राजेन्द्र मार्ग स्कूल केे विद्यार्थियों ने फिर लहराया परचम

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। सोमवार को दोपहर 03.00 बजे घोषित हुए माध्यमिक बोर्ड परीक्षा परिणाम 2022 में राजस्थान के सबसे बड़े राजकीय छात्र विद्यालय राजेन्द्र मार्ग स्कूल के विद्यार्थियों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अव्वल रहते हुए विद्यालय का 84.04 प्रतिशत परीक्षा परिणाम दिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 श्री श्यामलाल खटीक ने बताया कि सत्र 2021-22 में कक्षा 10 में 545 विद्यार्थी पंजीकृत हुये, जिसमें से 458 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिनमें 142 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 194 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 122 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

छात्र बृजेश शर्मा ने 96.83 प्रतिशत प्राप्त करते हुये प्रथम स्थान प्राप्त किया, मोहम्मद अदनान कुरेशी ने 92.83 प्रतिशत प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा अध्वर्यु जोशी ने     92.67 प्रतिशत प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्था प्रधान ने श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने पर स्टॉफ साथियों तथा विद्यार्थियों को बहुत-बहुत बधाई एवं धन्यवाद दिया।