विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर(रसद) हिमांशु गुप्ता ने जिले में मानसून के दौरान अतिवृष्टि एवं संभावित बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
जिला कलेक्टर (रसद) ने राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक को 15 अगस्त से 30 सितम्बर-2022 तक जिले की समस्त तहसील के लिए पांच – पांच क्विंटल एवं जिला मुख्यालय के लिए 40 क्विंटल कुल 100 क्विंटन खा़द्यान्न का रिजर्व स्टॅाक रखने के निर्देश दिए है।
इस खाद्यान्न का निस्तारण जिले के संबंधित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी निर्देशानुसार एवं आवश्यकतानुसार व्यवस्था करेंगे। उन्होंने नागरिक आपूर्ति के प्रबंधक को निर्देश दिए कि बाढ़ संभावित क्षेत्र जहां आवागमन अवरूद्ध होने पर उन क्षेत्रों में खा़द्यान्न की आपूर्ति उठाव करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने जिले के समस्त उचित मूल्य के दुकानदार को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्राप्त खाद्यान्न में से उपलब्धता के आधार पर पर्याप्त मात्रा का भण्डारण सुनिश्चत करेंगे। जिले में कार्यरत समस्त गैस एजेन्सी अपने यहाँ पर हर समय 20-20 गैस सिलेण्डर स्टॉक रखेंगे। जिसका उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी के निर्देशानुसार व्यवस्था उपलब्ध करवायेंगे।
जिला कलेक्टर(रसद) ने शहर में स्थित मारवाड ऑटो मोबाईल्स चौपासनी रोड एवं राजपुताना ऑटोमोबाईल्स, रेजिडेन्सी रोड़ को निर्देश दिये कि वे आवश्यकता पड़ने पर बाढ सहायतार्थ कार्य में लगाये जाने वाले वाहनों के लिए 2000 लीटर पेट्रोल एवं 5000 लीटर डीजल डेट स्टॉक के अतिरिक्त हर समय उपलब्ध रखेंगे। इसके अतिरिक्त शहर व जिले के सभी पेट्रोल, डीजल पम्प 500 लीटर पेट्रोल एवं 2000 लीटर डीजल डेट स्टॉक के अतिरिक्त उपलब्ध रखेंगे जिसका निस्तारण जिला रसद अधिकारी जोधपुर के निर्देशानुसार किया जायेंगा।
उन्होंने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं जिला रसद अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र के ऐसी स्वयंसेवी संस्थान जो बाढ राहत कार्य करने में सक्षम हो उनके नाम, पते एवं मोबाईल नम्बर इत्यादि एवं अपने क्षेत्र के हलवाई कैटर्स के नाम पते की सूची अपने पास रखते हुए जिला रसद अधिकारी जोधपुर को उपलब्ध करवा कर समन्वय स्थापित रखेंगे। यह आदेश दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक प्रभावित रहेगा।