विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। गांधी शांति एवं अहिंसा निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा बुधवार को झुंझुनू दौरे पर रहे। उन्होंने सूचना केंद्र में खुल रहे गांधी अहिंसा एवं शांति प्रकोष्ठ के कार्यालय का अवलोकन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में गांधी शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ के उपखंड स्तरीय संयोजक और कार्यकर्ताओं की बैठक को वीसी के जरिए संबोधित किया। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने उनका स्वागत करते हुए पिछले 3 वर्षों में जिला प्रशासन और गांधी जीवन दर्शन समिति के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रमों का विस्तार से विवरण दिया। गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी ने गांधी जीवन दर्शन समिति का विजन प्रस्तुत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए निदेशक मनीष शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के विचार आज के दौर में और भी अधिक प्रासंगिक हैं, क्योंकि नई पीढ़ी में धैर्य कम हो रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे धैर्य और हिम्मत रखें तो सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने कहा कि नौनिहालों और युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के कृतित्व और व्यक्तित्व से परिचित होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इस दौरान गांधी जीवन दर्शन समिति की मासिक बैठक और ग्राम पंचायत एवं वार्ड स्तर पर दो-दो कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण शिविर में जयपुर भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन महात्मा गांधी के मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएं। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय संयोजकों से संवाद करते हुए सुझाव मांगे। निदेशक मनीष शर्मा ने जिला प्रशासन काे पिछले 3 वर्षों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद उन्होंने कक्षा 10 और 12 में उच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी कृष्णा और तनिष्का का को भी सम्मानित किया।
चूरू के बाद झुंझुनू में खुला है प्रकोष्ठ कार्यालय :
गांधी अहिंसा एवं शांति निदेशालय के निदेशक मनीष शर्मा ने बैठक में कहा कि राजस्थान देश में एक मध्यप्रदेश है जिसने शांति एवं अहिंसा निदेशालय बनाया है। उन्होंने बताया कि चूरू के बाद झुंझुनू दूसरा जिला है, जिसमें गांधी जीवन दर्शन समिति का प्रकोष्ठ निर्माण करते हुए कार्यालय खोला गया है। बैठक में उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला एडीईओ उम्मेद सिंह महला, महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक विजेंद्र सिंह राठौड़, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता शंकरलाल, पीआरओ हिमांशु सिंह, आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष भारद्वाज, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक देवेंद्र चौधरी, स्काउट सीओ महेश कलावत, एसीएफ गुलजारीलाल समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले पीआरओ ऑफिस में गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक मुरारी सैनी, जिला पीआरओ हिमांशु सिंह, समाजसेवी एमडी चौपदार ने मनीष शर्मा का स्वागत किया