प्रबोधको की पदोन्नति में विलंब को लेकर जताया रोष

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के संबंधित संगठन समग्र शिक्षक संघ एवं प्रबोधक संघ द्वारा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष केसर सिंह चापावत के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री गोविंद रामजी मेघवाल को उनके आवास पर ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बावजूद प्रबोधको की पदोन्नति में हो रहे विलंब को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया । राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ उदय सिंह डिगार एवं अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के प्रदेश महामंत्री अनूप सिंह इंदा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लगभग ऐक वर्ष पूर्व 5000 प्रबोधकों को वरिष्ठ प्रबोधकों के पद पर पदोन्नति दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी, किंतु अत्यंत खेद का विषय है कि प्रबोधकों की पदोन्नति से संबंधित पत्रावली अभी तक लंबित है । उन्होंने यह भी बताया कि प्रबोधको की भर्ती 2008 में हुई थी, उसके पश्चात एक भी बार पदोन्नति नहीं दी गई है । यह पदोन्नति वेतन श्रंखला 11 में दी जानी है जो कि पूर्णतया गैर आर्थिक मांग है।ऐसे में राज्य सरकार पर किसी तरह का अतिरिक्त वेतन का भार नहीं पड़ेगा ।

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पदोन्नति को मंजूरी देने के बावजूद भी अभी तक पदोन्नति नहीं किया जाना गंभीर चिंता का विषय है ।कैबिनेट मंत्री माननीय गोविंद राम जी मेघवाल ने संपूर्ण मामले को ध्यानपूर्वक सुना एवं शीघ्र ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया इस अवसर पर पदाधिकारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री का अभिनंदन भी किया गया। इसी क्रम में प्रबोधकों की पदोन्नति को लेकर माननीय मुख्यमंत्री आवास पर एवं विभिन्न मंत्रियों समेत सचिवालय में उच्चाधिकारियों को भी ज्ञापन सौंपकर शीघ्र पदोन्नति करवाने की दरख्वास्त की गई।

speedo