जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

देसूरी व रानी क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा हटाया गया अवैध अतिक्रमण

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता द्वारा जिले के समस्त अधिकारियों को अवैध रूप से किये गए अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दिए गए थे।
इसी की अनुपालना में बुधवार को जिले के देसूरी व रानी क्षेत्र में ग्राम बिजोवा, दादाई, लाम्पि सहित अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन व पुलिस के संयुक्त दल द्वारा अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया गया जिसमे प्रमुख रूप से गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने, अवैध रूप से किए गए रास्ते को खुलवाने सहित अन्य अतिक्रमण हटाए गए।
जिला कलक्टर ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इसी तरह अभियान चलाकर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई जारी रखें व अतिक्रमण में मिलीभगत पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस जाब्ते व दल के साथ अतिक्रमण की कार्रवाई लगातार जारी रखें।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार श्री कैलाश इनाणिया व सुनीता चारण, पटवारी व पुलिस प्रशासन व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।