62 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। राज्य में चलाये गये अवैध खनन के विरूद्ध अभियान में भीलवाड़ा जिले ने जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू के मार्गदर्शन में प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया।
एक महीने तक चले इस अभियान में खनिजों के अवैध खनन, निर्गमन तथा भंडारण के विरूद्ध कुल 145 प्रकरण बनाकर 1.05 करोड़ रूपये का जुर्माना वसूला गया तथा 62 प्रकरणों में प्रथम सूचना रिपोर्ट विभिन्न थानों में दर्ज कराई गई।
खनि अभियन्ता श्री जिनेश हुमड ने बताया कि 15 मई से 14 जून तक अवैध खनन के विरूद्ध चले इस अभियान में खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के तहसीलवार बने दलो द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। अभियान में अवैध खनन, निर्गमन तथा भंडारण के विरूद्ध की गई कार्यवाही में जुर्माना वसूली में भीलवाड़ा शीर्ष पर रहा। साथ ही राज्य में दोषियों के विरूद्ध दर्ज कुल 156 एफआईआर में 62 एफआईआर दर्ज करवाकर भीलवाड़ा दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई में भी प्रथम स्थान पर रहा।
अधीक्षण खनि अभियन्ता श्री ए.के. नन्दवाना ने बताया कि जिले में अभियान के दौरान अवैध खनन के सभी संभावित एवं संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त जांच दल द्वारा निरीक्षण किया गया एवं अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण में उपयोग में लिए गए वाहनों, मशीनरी एवं उपकरणों को जब्त कर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की गई।