‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘: 09 से 16 अगस्त तक ‘‘हर घर झण्डा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन होगा

विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ के आयोजन की श्रृंखला में प्रदेश में 9 अगस्त से 16 अगस्त तक ‘‘हर घर झण्डा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

‘‘हर घर झण्डा‘‘ कार्यक्रम का आयोजन प्रदेश के विभिन्न विभागों एवं जिलों की सहभागिता एवं समन्वय से वृहद स्तर पर व्यापक जनसहभागिता के साथ आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में स्थित समस्त विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रमों यथा तिरंगा रैली, तिरंगा चित्र प्रतियोगिता, पोस्टर, बैनर वितरण, रिकार्डेड संदेश एवं जिंगल्स का गायन, लेखन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक का आयोजन होगा।

जिले के समस्त राजकीय एवं निजी संस्थानों, कार्यालयों, विद्यालयों आदि में तिरंगा फहराये जाने तथा सोशल मिडिया पर विभिन्न प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिले में ‘‘हर घर झण्डा‘‘ कार्यक्रम/आयोजन को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किये जाने तथा वृहद स्तर पर ( ग्राम पंचायत स्तर तक) आयोजित किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये है।