पर्यावरण से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में पर्यावरण से संबंधित ’’पर्यावरण कानूनों के प्रावधान और सभी हितधारकों के लिये
प्रदूषण और पर्यावरणीय गिरावट के हानिकारक प्रभाव’’ विषय पर एक दिवसीय
कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजय गोदारा ने प्रदूषण से
होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और आमजन को
सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिये प्रेरित करने की बात भी
कही। इस अवसर पर वन विभाग के रैन्जर चारू शर्मा ने बताया कि उनके विभाग
भी पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रयास किये जा रहे हैं इस हेतु लगभग
900 हैक्टेयर भूमि पर वृक्षारोपण का महाअभियान चलाया जा रहा है। आरपीसीबी
क्षेत्रीय अधिकारी विवेक गोयल, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संजय शर्मा,
असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज पीयूष दत्त स्वामी, ने पीपीटी के माध्यम
कार्यशाला में भाग लेने आये लोगों को प्रदूषण के दुष्प्रभावों के बारे
में जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला उद्योग अधिकारी दीपक कुमार मीन
ाद्वारा जिले में उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभन्न योजनाओं एवं उनमें
दिये जा रहे अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय मैनेजर रीको आर-बी- जैमिनी, सत्यभान सिंह ,
नरेन्द्र गोयल , श्याम सिंह , प्रदीप मिश्रा, आरपी मीणा सहित स्काउट के
बालक-बालिका उपस्थित थे।