अवैध शराब के निर्माण, भंडारण इत्यादि छुड़वाकर अन्य योजनाओं का दिलवाया जाएगा लाभ ताकि समाज की मुख्यधारा में आ सके, सरकार की विभिन्न योजनाओं का गांव में किया जाएगा शत प्रतिशत क्रियान्वयन, नवजीवन योजना के संचालन हेतु गठित जिला कार्यकारी समिति की बैठक में लिए गए निर्णय
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले में अवैध शराब के निर्माण, भण्डारण एवं विक्रय में लिप्त परिवारों व समुदायों के पुनर्वास हेतु राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही नवजीवन योजना के संचालन हेतु गठित जिला कार्यकारी समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल की अध्यक्षता में हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक में अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो- दो गांवों का चयन कर उन्हें मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाए। इसके लिए इन गांवों में पात्र परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। ताकि लोग अवैध शराब के कार्य को छोड़कर अन्य व्यवसाय में शिफ्ट होकर समाज की मुख्यधारा में आ जाएं।
जिला कलेक्टर ने बताया कि इसकी मॉनिटरिंग संबंधित एसडीएम द्वारा की जाएगी। साथ ही उन्होने सभी एसडीएम को चयनित दोनों गांवों में जागरूकता कार्यशाला करवाने, आबकारी विभाग द्वारा समझाइश का कार्य करने, राजीविका की ओर से वहां स्वयं सहायता समूहों का गठन करने, विभिन्न बैंकों के द्वारा लोन देने, शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों के शत प्रतिशत स्कूल जाने, चिकित्सा विभाग द्वारा वहां तंबाकू नियंत्रण के साथ साथ चिकित्सा शिविर लगाने के निर्देश दिए। दोनों गांवों में सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को शत प्रतिशत दिलवाने हेतु भी निर्देशित किया। गांव में आयोजित जागरूकता कार्यशाला में संबंधित एसडीएम आवश्यक रूप से हिस्सा लेंगे।
गौरतलब है कि नवजीवन योजना के अंतर्गत पहले रायसिख जाति को शामिल नहीं किया हुआ था। लिहाजा जिले में इस योजना की क्रियान्विति नहीं हो रही थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने नवजीवन योजना में रायसिख के साथ साथ बावरी, मजबी सिख इत्यादि जातियों को भी जोड़ दिया है। लिहाजा इसका लाभ जिले के इन जातियों के लोगों को मिल सकेगा और ये जातियां अवैध शराब का धंधा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में आ सकेंगी। बैठक में जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल के अलावा एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्री प्रवेश सोलंकी,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह शेखावत, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर गोदारा, एलडीएम श्री राजकुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।