विनय एक्सप्रेस समाचार, चूरू। चूरू जिले में निदेशालय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा सत्रा 2022-23 की अवधि में जिला मुख्यालय पर अनुदानित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास तथा सुजानगढ मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालक-बालिका छात्रावास संचालन हेतु इच्छुक विधिमान्य पंजीकृत स्वयंसेवी संस्था/शिक्षण संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद नियाज ने बताया कि आवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही 30 हजार रुपये की धरोहर राशि की डीडी जमा करवानी होगी। स्वयं- सेवी संस्था, शिक्षण संस्थाओ के माध्यम से अल्पसंख्यक छात्रावास संचालित करने की आवश्यक अर्हताएं विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हंै। इच्छुक संस्थाएं कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, चूरू अथवा निदेशालय, अल्पसंख्यक मामलात विभाग जयपुर से भी निर्धारित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकती हैं। इच्छुक संस्थाओं को अपना आवेदन पत्रा/प्रस्ताव मय वांछित दस्तावेज कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, चूरू में 30 जून 2022 तक प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। आवेदन पत्रा विभागीय वेबसाईट www.minorityaffairs.rajasthan.