संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 21 से 23 जून तक दिनभर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर 21 से 23 जून तक डागा पैलेस में आयोजित किया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन सत्र 21 जून को प्रातः 10.30 बजे से होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला होंगे। अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी करेंगे। दूसरे दिन 22 जून को सायं 7.15 बजे गांधी पार्क में होने वाली सवधर्म प्रार्थना सभा के मुख्य अतिथि राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी होंगे।


संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने बताया कि महात्मा गांधी के जीवन दर्शन से आम आदमी को अवगत कराने और उनके विचारों को अपनाने के लिए लोगों को प्रेरित करने हेतु इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रमों में गांधी दर्शन से जुड़े विभिन्न व्याख्यानों के अलावा श्रमदान, कीर्तन, सर्वधर्म प्रार्थना आदि का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान गांधी दर्शन पर आधारित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और नशा मुक्ति अभियान की जानकारी भी दी जाएगी।
कार्यक्रम का समापन समारोह 23 जून को होगा। जिसमें मुख्य अतिथि आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल होंगे तथा अध्यक्षता मुख्यमंत्री के सलाहकार निरंजन आर्य करेंगे।


ये होंगे मुख्य वक्ता
महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ गवर्नेंस एंड सोशल साइंस जयपुर के निदेशक डॉ बी एम शर्मा, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ओम थानवी, राजस्थान विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडिकेट सदस्य प्रो. सतीश राय विशिष्ट वक्ता होंगे।
प्रशिक्षण शिविर में आयोजित होंगी ये गतिविधियां
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रातः 5 बजे से रात 8:30 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रशिक्षण का प्रारंभ प्रातः जागरण से होगा जिसके बाद प्रार्थना सभा, योग आयोजित होंगे। प्रातः 6 बजे से श्रमदान के लिए टीमें रवाना होंगी। इसके बाद विभिन्न स्थानों पर इन दलों द्वारा श्रमदान किया जाएगा। श्रमदान क्रमशः लक्ष्मी नाथ मंदिर, तुलसी समाधि स्थल व गांधी चौक गंगाशहर में किया जाएगा। सायं 7:15 से 8:30 बजे तक सर्व धर्म प्रार्थना सभा आयोजित की जाएगी। लक्ष्मी नाथ मंदिर, गांधी पार्क तथा अंबेडकर सर्किल में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान गांधी दर्शन पर आधारित विभिन्न जानकारियां दी जाएगी। उन्होंने बताया कि गांधी दर्शन पर आधारित जनकल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत कराया जाएगा।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक संजय आचार्य ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में चारों जिलों के पचास-पचास प्रतिभागी शामिल होंगे। प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को गांधी दर्शन पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।