विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जवाहर नगर में स्थित विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में प्रातः 7 से 8 बजे तक मनाया जाएगा।
जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने बताया कि पहले योग दिवस का कार्यक्रम प्रतिवर्ष की भांति पुलिस परेड ग्राउंड में प्रस्तावित था लेकिन वर्षा के कारण पुलिस परेड ग्राउंड में जलभराव होने के कारण 21 जून को प्रातः 7 बजे विश्वप्रिय शास्त्री में योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ उत्तम चंद शर्मा ने बताया कि योग दिवस से सम्बंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गई और इस संबंध में आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है । सहायक निदेशक डॉ संजीव तिवारी ने बताया कि जिले के सभी औषधालय चिकित्सालयों में योग दिवस संबंधित प्रचार प्रसार सामिग्री पहुंचाई जा चुकी है । संभागीय समन्वयक एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित ने बताया कि योग दिवस के प्रति आमजन को जागरूक किए जाने हेतु राजकीय आयुर्वेद एवं योग प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय की ओर से चलाए जा रहे योग जागरूक सप्ताह के पांचवें दिन आधुनिक जीवन शैली में योग का महत्व विषय पर कार्यशाला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन आयुर्वेद कालेज कैंपस में उपनिदेशक डॉ उत्तम चंद शर्मा एवं प्राचार्य एवं अधीक्षक डॉ रीना खंडेलवाल की मौजूदगी में किया गया। कार्यशाला को महाविद्यालय की छात्र छात्राओं के साथ डॉ मुकेश मीणा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राजकुमार शर्मा डॉ विनोद कुमार गर्ग डॉ राजेन्द्र प्रसाद वैष्णव डॉ सी पी डा रेनू मीणा डॉ वंदना मीणा डॉ चन्द्र प्रकाश दीक्षित द्वारा संबोधित किया गया।अंत में सभी का आभार योग प्राकृतिक चिकित्सक डॉ प्रियंक शर्मा द्वारा व्यक्त किया गया।