नाईट स्काई ऑस्ट्रो टूरिज्म सामुदायिक भवन कॉलेज सूरतगढ़ का चयन

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग जयपुर के शासन सचिव के निर्देशों की अनुपालना में एवं मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2022-23 में नाईट स्काई ऑस्ट्रो टूरिज्म के माध्यम से आमनज को जोड़ने एवं इसके प्रसार हेतु उच्च स्तर पर रिजोज्यूशन के टेलीस्कॉप स्थापित किये जाने के लिये उपयुक्त स्थान के तौर पर सामुदायिक भवन कॉलेज खेल मैदान परिसर सूरतगढ़ का चयन किया गया है।


उन्होंने बताया कि चयनित स्थल पर उच्च स्तरीय रिजोल्यूशन के टेलीस्कॉप की स्थापना, संचालन व रखरखाव के लिये एसडीएम सूरतगढ़ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इस संबंध में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रदत्त निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जायेगी।