विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।जिला कलक्टर जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशो की पालना मे शहर की जलापूर्ति की समस्याओ के संबंध मे श्रवणराम चौधरी आयुक्त नगर परिषद्, नागौर के नेतृत्व मे सहायक अभियंता कलीम अशरफ व कनिष्ठ अभियंता माणकचंद सांखला के द्वारा आज बीएसएफ के सामने स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मे अवरूद पाईप लाईन को खोला गया है तथा लालजी भुजिया के पास स्थित पानी की पाईप लाईनो के पाईप जोड कर वाल्व लगाने का कार्य किया गया
। श्री माणकचंद सांखला के द्वारा बताया गया है कि बाजरवाडा, झालरा, काली पोल, मेडता वाडी, रानी बाजार, बाहेतियो की गली, भंडारियो की गली, बंशीवाला मंदिर के सामने वाली गली, तुलसी थाना, सुराणो की पोल इत्यादि स्थानो पर पानी की आपूर्ति की गयी व शेष रहे स्थानो नाईवाडा, चिन्दकावाडी, सभावाली गली मे रात तक आपूर्ति की जायेगी। कल शहर मे डाली गयी नई लाईनो का नियमित रूप से जल आपूर्ति देकर निरीक्षण किया जायेगा एवं शहरवासियो से विनम्र अपिल है कि नये जोडे गये कनेक्शनो के खुले पडे पाईपो को वाल्व लगाकर घरो मे जोडा जाये। ताकि अनावश्यक पानी की हानि नही हो।
अमृत योजना के इंजिनियर ओम जाणी द्वारा बताया गया कि अमृत योजना के अन्तर्गत आर्य समाज, रामदेव मंदिर के पास, गीतादेवी सत्संग भवन के पास, दिल्ली दरवाजा, संजीवनी अस्पताल के पास इंटर कनेक्शन कार्य किया गया तथा कारपुरा मोहल्ले मे चार लिकेज निकाले गये। कुम्हारी दरवाजा स्थित गाछा बस्ती, भांड बस्ती व जाजोलाई मे लाईने जोडने का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही कल लोडो का चौक, भूतनाथ मंदिर, समाज कल्याण, कारपुरा, करणी कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों मे इंटर कनेक्शन किये जाकर पानी की समस्याओ का निवारण किया जायेगा।
इस दौरान अमृत योजना पीएचईडी के अधिशाषी अभियंता मदनलाल मीणा व सहायक अभियंता श्री अजय कुमार मीणा, नगर परिषद् सहायक अभियंता श्री कलीम अशरफ व कनिष्ठ अभियंता माणकचंद सांखला तथा योजना के इंजिनियर ओमप्रकाश जाणी उपस्थित रहे।