कृषि आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 22 जून को

अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मुख्यमंत्री द्वारा “समृद्ध किसान खुशहाल राजस्थान” की सोच के साथ वर्ष 2022-23 के प्रदेश में पेश किए गए प्रथम कृषि बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन-जन तक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिला स्तरीय कृषि आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 22 जून को सुबह 10.30 बजे से 2 बजे तक जिला परिषद सभागार में किया जाएगा। जिसमें कृषि, उद्यान, कृषि विपणन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, जल संसाधन, उर्जा, सहकारिता एवं पशुपालन विभाग की कृषि बजट में शामिल गतिविधियों का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा पावर पॉइन्ट प्रजेन्टेशन किया जायेगा। कार्यशाला के प्रभारी अधिकारी कृषि विस्तार के उप निदेशक होंगे। कार्यशाला में संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। कार्यशाला में जनप्रतिनिधियों यथा सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, विभिन्न पंचायत समितियों के प्रधान तथा जिला परिषद सदस्य भाग लेंगे।