विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के दिशा निर्देशानुसार 21 जून 2022 मंगलवार को अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर की ओर से “योग शिविर“ का आयोजन केन्द्रीय कारागृह, श्रीगंगानगर में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया, सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) द्वारा की गई। योग शिविर का आयोजन योग प्रशिक्षक श्री अर्जुन स्वामी द्वारा किया गया।
श्री तेनगुरिया ने बताया कि माननीय रालसा, जयपुर द्वारा इस अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस की थीम Yoga for Well-Being रखी गई है, जिसके अनुसरण में बन्दीजन के स्वास्थ्य लाभ, मानसिक शांति, सर्वांगीण विकास, कुशाग्र बुद्धि, दीर्घ आयु, शारिरीक बल व सुख प्राप्ति के लिये योग के महत्व पर प्रकाश डाला।
योग प्रशिक्षक श्री अर्जुन स्वामी ने योग शिविर का प्रारम्भ योग प्रार्थना से किया। तत्पश्चात सभी बन्दीजन के साथ उपस्थित जेल अधिकारीगण, कर्मचारिगण तथा आगन्तुकों ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया।
केन्द्रीय कारागृह अधीक्षक श्री मोईनुदीन पठान ने बन्दीजन को योग स्वास्थ्य के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा योगासन क्रियाऐं निरन्तर की जाकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया।
आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से उपस्थित टीम द्वारा भी योगासन करवाये गये तथा मानसिक शांति व शारिरीक स्वास्थ्य से संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स बताये गये।