विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री ने गुरूवार को विधानसभा में बताया कि संस्कृत कॉलेज शिक्षा सेवा नियम प्रक्रियाधीन है। उन्होंने आश्वस्त किया कि नियमों के तैयार होकर अनुमोदित होने पर रिक्त पदों की अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग को भिजवा दी जायेगी।
डॉ. गर्ग ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री खिलाड़ी लाल बैरवा के पूरक प्रश्न के जवाब में बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यार्थियों के चयन होने के बाद रिक्त पदों को भर दिया जायेगा।
इससे पहले विधायक श्री बैरवा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि वर्तमान में जाटव बस्ती पदमपुरा में नया प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खोलने का प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।