हन्तरा में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारम्भ : अटल टिकरिंग लैब से आत्मनिर्भर होगा भारत – प्रेमसिंह कुन्तल

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। शिक्षा विभाग के द्वारा गांव हन्तरा में संचालित चैधरी शिक्षण संस्थान उमावि पर केन्द्र सरकार की अटल इनोवेशन मिशन योजना के तहत अटल टिंकरिंग लैब का शुभारम्भ जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुन्तल की
अध्यक्षता में हुआ,जबकि मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान मुन्नीदेवी एवं
विशिष्ठ अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी यशवीरसिंह,पंचायत
समिति सदस्य पिंकी कुमारी व शिक्षाविद्व हरीराम चैधरी रहे। डीईओं
प्रेमसिंह कुन्तल ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अटल
टिंकरिंग लैब तथा उसके ज्ञान की अति-आवश्यकता है,बच्चा एवं युवाओं में
वैज्ञानिक सोच को विकसित करने उददेश्य से केन्द्र सरकार ने अटल इनोवेशन
मिशन योजना लागू की,जिसके तहत देश के ग्रामीण व शहरी अंचल के सरकारी एवं
मान्यता प्राप्त स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब का शुभारम्भ किया जा रहा
है,उक्त लैब पर 3डी प्रिटिंग,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए
तकनीकों से छात्रों को रूबरू होने का अवसर मिलेगाण् टिंकरिंग लैब बच्चों
को 21वीं सदी के जरूरी स्किल्स सीखने का सुनहरा मौका प्रधान मुन्नीदेवी
ने कहा कि बचपन से ही यदि बच्चा एवं युवाओं को विज्ञान एवं ज्ञान दिया
जाए,तो ये वैज्ञानिक बन कर देश-विदेश स्वयं की पहचान कायम कर सकते है।


जिसके लिए अटल टिंकरिंग लैब के माध्यम से ज्ञान प्राप्त करने की जरूरत
है। लैब के प्रभारी एवं चैधरी शिक्षण संस्थान उमावि के निदेशक छत्तरसिंह
चैधरी ने बताया कि गांव हन्तरा में केन्द्र सरकार की अटल इनोवेशन मिशन
योजना के तहत अटल टिंकरिंग लैब का शुभारम्भ हुआ,लैब पर चैधरी शिक्षण
संस्थान के अलावा क्षेत्र के राजकीय व गैर राजकीय के छात्र-छात्राएं 3डी
प्रिटिंग,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स के नए तकनीक  आदि का
निःशुल्क वैज्ञानिक ज्ञान प्राीप्त करेंगे।


इस अवसर पर चैधरी कन्या काॅलेज के निदेशक विजयपालसिंह,डीपीएम समूह के
निदेशक सन्तोष चैधरी,सेवानिवृत प्रधानाध्यपक रमेश चैधरी,शिक्षाविद्व
बच्चूसिंह,राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त लक्ष्मणसिंह व जगदीशप्रसाद
शर्मा,हरिनारायण शर्मा,व्यााखाता रामसिंह डागुर,रंजनीकान्त
मुदगल,चेतरामसिंह आदि ने विचार प्रकट करते हुए बच्चा एवं युवाओं से अटल
टिंकरिंग लैब पर वैज्ञानिक ज्ञान लेने का आव्हान किया।