25 एवं 28 जून को आमजन के लिए चम्बल पेयजल सप्लाई रहेगी बाधित, घना पक्षी विहार के लिए होगी जल आपूर्ति

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने कहा कि भरतपुर की अर्थव्यवस्था में घना पक्षी विहार की महत्वपूर्ण भूमिका है इसके लिए हमें इसकी आवश्यकता पर ध्यान देना होगा।


जिला कलक्टर आलोक रंजन गुरूवार को कार्यालय कक्ष में मीडियाकर्मियों से
वार्ता करते हुए घना पक्षी विहार की जल संबंधी व्यवस्थाओं के संबंध में
चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम के प्रारम्भ काल में
अनेक प्रकार की चिडियाँ एवं पक्षी घना एवं आस-पास के क्षेत्र में
नेस्टिंग के लिए आने लगते हैं लेकिन घना में जल की कमी को देखते हुए
पक्षीयों के ठहरने की संभावना में वृद्धि करने के लिए पर्याप्त जल की
व्यवस्था करने के संबंध में घना निदेशक द्वारा अवगत कराने पर चम्बल पेयजल
परियोजना एवं वन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर कार्ययोजना
तैयार की गई जिसके तहत घना को 62.5 एमसीएफटी के स्थान पर 25 एमसीएफटी पानी चम्बल से उपलब्ध कराया गया है इसके लिए इस माह की 25 एवं 28 तारीख को चम्बल पेयजल की सप्लाई आमजन के लिए बाधित कर घना पक्षी विहार के लिए आपूर्ति करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि घना पक्षी विहार के लिए बर्षा जल के साथ ही गोवर्धन ड्रेन एवं पांचना बांध से भी पानी
उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे घना एवं पक्षीयों
की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 25 एवं 28 तारीख को बाधित होने वाली
चम्बल पेयजल सप्लाई में अपना सहयोग करें।