विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला जल एवं स्वच्छता समिति की मासिक बैठक का आयोजन गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में किया गया।
इस दौरान जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में स्वीकृत व प्रगतिरत कार्य तथा एफएचटीसी की प्रगति,क्रियान्वयन सहयोगी संस्था द्वारा अब तक किये गए कार्य,हाल तक जिले में ग्राम कार्य योजना एवं बैंक खाते खुलवाने तथा आईएसए की आगामी कार्ययोजना,आईएसए द्वारा किये गए कार्यों के भुगतान बिल एवं जिला परिषद द्वारा स्कूल,आंगनवाड़ी केंद्रों ग्राम पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केंद्रों ग्राम पंचायत भवनों व स्वास्थ्य केंद्रों में नल द्वारा जल सम्बन्ध उपलब्ध करवाने की प्रगति के सम्बंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वहीं जिला कलेक्टर ने क्षेत्रवार पूर्ण कार्यों की जानकारी लेते हुए सम्बंधित विभागीय अधिकारीयों से फिजिकल वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने स्कूल और हेल्थ सेंटर के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने पूर्ण कार्यों व प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने डीपीएम को प्रचार प्रसार की पूर्ण कार्ययोजना बनाकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया साथ ही उन्होंने कहा कि वे जिनके कनेक्शन हो गए है उनके आधार कार्ड से आईएमआईएस पोर्टल पर एंट्री करवाएं व सूचनाओं को अद्यतन रखना सुनिश्चित करें।
इससे पूर्व जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु गोविल ने समिति के सदस्यों को जिले की प्रगति से अवगत करवाया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीणा, सीडीईओ राजेन्द्र शर्मा,सीएमएचओ मेहराम महिया,केसी मीणा एस ई पीआइयू,एमपी सोनी एसई डीडवाना,एसई प्रोजेक्ट बीएस जाजू,सीडीपीओ मिंटू चौधरी,डीपीएम विजय गौर एवं शरीफ छींपा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।