विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। ई-मित्र कियोस्क पर बीटूसी (बिजनेस टू सिटिजन) सेवाओं में ई-मित्र के माध्यम से आमजन को विभिन्न सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक कुम्भाराम रेलावत ने बताया कि इन सेवाओं के अन्तर्गत इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) भरने, ऑनलाइन योगा कोर्स एवं सर्टिफिकेशन सुविधा, मेडिकल कंसलटेंसी के अन्तर्गत विख्यात चिकित्सकों द्वारा परामर्श, पार्किंग के लिए वाहन मालिक के ब्यौरें से संबंधित डिजीटल स्टीकर, किसानों के लिए बीज वितरण एवं उत्कर्ष क्लासेज की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन कोर्स की सुविधा शामिल है। उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के लिए विभाग द्वारा सभी ई-मित्र संचालकों को वृहद प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर स्थित भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्रों पर 5 जुलाई को सुबह 11 बजे से करवाया जाएगा।