जल जीवन मिशन कार्यक्रम : क्रियाशील कनेक्शन की संख्या कम होने पर सात अधिशाषी अभियंताओं को जारी किये कारण बताओं नोटिस

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। जिला कलक्टर श्री राजन विशाल ने जल जीवन मिशन के अन्तर्गत क्रियाशील कनेक्शनों की संख्या अत्यधिक कम होने के कारण जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 7 अधिशाषी अभियंताओं को कारण बताओं नोटिस जारी किये है।
जिला कलक्टर ने बताया कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता जिला ग्रामीण खण्ड-प्रथम व द्वितीय, अधिशाषी अभियंता खण्ड शाहपुरा, अधिशाषी अभियंता जिला ग्रामीण खण्ड -तृतीय दूदू, अधिशाषी अभियंता परियोजना खण्ड निवाई जयपुर, अधिशाषी अभियंता परियोजना खण्ड बस्सी सहित अधिशाषी अभियंता परियोजना खण्ड सांभर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें जिला कलक्टर द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत जिस ब्लॉक में 30 प्रतिशत से कम FHTC के कार्य किये गये है उस ब्लॉक के अधिशाषी अभियंताओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये थे।