विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाड़ा। राजेन्द्र मार्ग स्कूल में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षा मार्च-मई 2023 के लिए आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया 27 जून से शुरू होगी । प्रधानाचार्य डॉ. श्याम लाल खटीक ने बताया कि स्ट्रीम-1 में पहले चरण में 27 जून से 16 अगस्त तक बिना विलम्ब शुल्क आवेदन किए जा सकेंगे।
दूसरे चरण में 17 अगस्त से 1 सितम्बर तक 250 रुपए विलम्ब शुल्क से , तीसरे चरण में 2 सितम्बर से 15 सितम्बर तक 350 रुपए विलम्ब शुल्क से एवं चौथे चरण में 16 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक 500 रुपए विलम्ब शुल्क से आवेदन किया जा सकेगा। स्ट्रीम-2 में पहले चरण में 27 जून से 15 जुलाई तक बिना विलम्ब शुल्क के एवं 16 जुलाई से 29 जुलाई तक 250 रुपए विलम्ब शुल्क से आवेदन किए जा सकेंगे। स्टेट ओपन प्रभारी छोटू लाल सुथार ने बताया कि स्ट्रीम-2 में कक्षा 10 व 12 में विगत 5 वर्षों में मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से अनुत्तीर्ण अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र है, इन अभ्यर्थियों को अधिकतम 2 उत्तीर्ण विषयों में टीओसी का लाभ देय होगा। परीक्षा अक्टूबर-नवम्बर 2022 में आयेजित होगी।