जिला कलक्टर ने किया ग्रामीण हाट बाजार का अवलोकन, सुदृढ़ीकरण कराने के दिए निर्देश

ग्रामीण हाट बाजार के संबंध में ली बैठकअधिकारियों को दिए निर्देश, राजीविका के माध्यम से इस हाट बाजार को कराएं विकसित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर| जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र जैसलमेर का ग्रामीण हाट के विकास के लिए आयुक्त उद्योग एवं वाणिज्य तथा शासन सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज जयपुर के साथ एमओयू किया गया। जिला कलक्टर डॉ प्रतिभा सिंह ने इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय गठित समिति की बैठक ली एवं ग्रामीण हाट के विकास के बारे में विस्तार से चर्चा की।

जिला कलक्टर ने महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण हाट बाजार के सुदृढ़ीकरण एवं सौदर्यकरण कार्य के लिए राजीविका से सहयोग प्राप्त कर इसको सद्उपयोगी बनाएं ताकि इसका पूरा उपयोग हो। उन्होंने इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला समन्वयक राजीविका को संयुक्त रूप से ग्रामीण हाट बाजार का निरीक्षण कर वहां पर महिला समूहों के उत्पादों के विपणन एवं प्रदर्शनी के लिए मेला आयोजन के रूप में विकसित करावे एवं वहां पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कराने के साथ ही समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराने पर जोर दिया।

उन्होंने निर्मित स्टालों को सुदृढ़ कराने के साथ ही रंगमच जैसी सुविधा को राजीविका के माध्यम से विकसित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण हाट बाजार विकसित होने से जहां पर्यटन सीजन में महिला उत्पादों को विक्रय करने एवं प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा एवं उनकी बिक्री की गई सामग्री से उनको आर्थिक रूप से लाभ भी मिलेगा। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से लेते हुए गम्भीरता के साथ ग्रामीण हाट बाजार को विकसित करने पर जोर दिया।

 जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से ग्रामीण हाट का जीर्णोद्वार एवं नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए एवं इस प्रस्ताव को इसी माह के अंत तक ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को भेजकर बजट प्राप्त करने की आवश्यकता जताई।

इसके बाद जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, महाप्रबंधक जिला उद्योग वाणिज्य केंद्र हरीश व्यास, राजीविका के जिला समन्वयक प्रजापत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीण हाट का मौका मुआयना किया गया तथा जिला कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को ग्रामीण हाट से संबंधित कार्य को तत्परता से करने के लिए निर्देशित किया गया।