विनय एक्सप्रेस समाचार,जयपुर। मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिले में पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गत 10 जून से सोनोग्राफी केंद्रों का सघन निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि सघन निरीक्षण अभियान के अंतर्गत निरीक्षण दलों द्वारा जिले के 139 सोनोग्राफी केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है। गत 10 जून से प्रारंभ हुए निरीक्षण अभियान में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. सुरेन्द्र गोयल, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. निर्मल जैन और जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक श्रीमती मनीषा शर्मा द्वारा सोनोग्राफी संस्थानों के रिकॉर्ड चैक का कार्य किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान रजिस्टर और फॉर्म एफ का निरीक्षण कर फॉर्म एफ को निर्धारित समयावधि में भरने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त केंद्रों के संचालकों को पीसीपीएनडीटी अधिनियम की सख्ती से पालना किए जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। सघन निरीक्षण अभियान आगामी 30 जून तक संचालित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट 1994 के प्रावधानों के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण करना या करवाना अथवा सहयोग करना या विज्ञापन करना कानून अपराध होता है। भ्रूण लिंग परीक्षण संबंधी सूचना टोल फ्री नंबर 104 या 108 या व्हाट्सएप नंबर 9799997795 पर दी जा सकती है।