विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी श्री गंगानगर में छ दिवसीय ‘‘सामान्य उधमिता विकास कार्यक्रम-कच्ची घानी सरसों तेल’’ राजीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के लिए प्रशिक्षण का समारोह पूर्वक समापन शनिवार को किया गया।
राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक डॉ0 दीपाली शर्मा व जिला प्रबंधक (लाइवलीहुड) श्री चन्द्रशेखर ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सियाग की प्रेरणा से स्वयं सहायता समूह के सदस्यों की आजीविका बढ़ाने के लिए यह प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षणार्थियों ने पूर्ण लगन व मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण उपरांत अब आप अपने गांव में रहकर स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू करें। राजीविका द्वारा स्वयं सहायता समूह निर्मित उत्पादों को विक्रय हेतु मार्केट उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि आपका उत्पाद आगे बढ़ सके व आप अच्छी आय अर्जित कर अपने परिवार में आर्थिक योगदान प्रदान कर सकें।
आरसेटी संकाय श्री सुभाष चंद्र ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि कच्ची घानी का प्रशिक्षण क्षेत्र में सरसों की बहुलता को देखते हुए प्रारंभ किया गया। आरसेटी द्वारा आप सबको कच्ची घानी की संपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी तथा विस्तृत जानकारी के लिए प्रशिक्षणाक्षार्थियों को रीको स्थित कच्ची घानी तेल यूनिट का भ्रमण भी कराया गया ताकि स्वयं सहायता समूह के सदस्य इस कार्य को अच्छी तरह से समझ सके व स्वयं का रोजगार शुरु कर सकें। कार्यक्रम में रजनदीप, बिंदर कौर द्वारा प्रशिक्षण दौरान अनुभव साझा किए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरस प्रभारी यूनिट गंगानगर श्री सत्यनारायण शर्मा द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, सरस बूथ एवं सरस डेयरी द्वारा निर्मित उत्पाद के बारे में विस्तार से बताया गया।