चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खेल विभाग तथा नेहरू युवा केंद्र की रही सहभागिता
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर.अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर नागौर के जिला स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने नशीले पदार्थों के सेवन से मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला ।
वक्ताओं ने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से व्यक्ति कई बीमारियों का शिकार तो होता ही जाता है साथ ही उसे सामाजिक और आर्थिक नुकसान भी होता है.
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी ,जिला खेल अधिकारी भंवर सियाक, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी सुरमई शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संयोजन करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एनसीडी कार्यक्रम में लगे काउंसलर मनोज जैन ने नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले शारीरिक नुकसान व बीमारियों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में युवा खिलाड़ियों सहित नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक मौजूद रहे।