विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में चलाएं जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर खटनावलिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के दौरान अधिकारी पूर्ण सजगता से कार्य करते हुए नशीली व नकली दवााओं, मिलावटी खाद्य पदार्थो आदि की बिक्री करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। अभियान की समीक्षा करते हुए एडीएम खटनावलिया ने कहा कि जहां कहीं भी बिना बिल के बिक्री हो रही है या बगैर एमआरपी के कोई सामग्री बेची जा रही है तोे वहां सघन जांच कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करें।
साथ ही जिले में बिना लाइसेंस के संचालित दुकानों व बूथों पर प्रभावी कार्रवाई कर जुर्माना लगाना सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को खाद्य पदार्थो के नमूने लेने, माप-तौल की जांच करने, उत्पादों पर एमआरपी व वजन की जांच करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकरी डाॅ. मेहराम महिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़, एलएमओ सुरेश कुमार, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी रामजीवन बेनीवाल, किराणा मर्चेन्ट एसोसिएशन के धर्माराम भाटी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात भवानीसिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।