खेल राज्य मंत्री भरतपुर के कलसाड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता समापन समारोह में शामिल हुए
विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। युवा मामले एवं खेल विभाग राज्य मंत्री श्री अशोक चांदना ने युवाओं से राज्य सरकार की नीतियों का फायदा उठाते हुए खेलों के माध्यम से आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब खेलों में भविष्य सुरक्षित है। सीनियर कैटेगरी में नेशनल मेडल जीतने वाले खिलाडियों को सीधी सरकारी नौकरी दी जा रही है। श्री चांदना रविवार सायं भरतपुर जिले के बयाना क्षेत्र के कलसाड़ा में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से खेल हित में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से प्रदेश में खेलों को लेकर माहौल पूरी तरह बदल गया है। परिणामस्वरूप प्रदेश में खेल सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ है, खिलाडियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है और उनका भविष्य सुरक्षित हो रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मांग पर कलसाड़ा में खेल स्टेडियम बनवाने के लिए आश्वस्त किया।
श्री चांदना ने कहा कि खिलाडियों के लिए सरकारी नौकरी में 2 फीसदी पद आरक्षित किए गए और ‘आउट ऑफ टर्न’ नियुक्तियां दी गई हैं। सीनियर कैटेगरी में नेशनल मेडल जीतने वाले खिलाडियों को सीधी सरकारी नौकरी दी जा रही है। उन्हें न कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ती है और न ही किसी कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं। नेशनल मेडलिस्ट घर बैठे आॅनलाइन आवेदन करते हैं और सरकार खुद फोन करके उन्हें बुलाती है कि आप आइए और नौकरी ज्वॉइन कीजिए।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ग्रामीण ओलंपिक खेल के रूप में एक अनूठी पहल की है, जो गांव-ढाणी तक के हर उम्र के लोगों को खेलने के लिए प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता को लेकर राज्यभर में जबरदस्त उत्साह है जिसके लिए करीब 27 लाख खिलाडियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। आयोजकों ने बताया कि कलसाड़ा प्रीमियर लीग का आयोजन ग्रामीण ओलंपिक खेलों की तर्ज पर किया गया है, जिसमें 64 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पहले चार स्थान पर रहने वाली टीमों को पुरस्कार राशि दी गई।
मंत्री ने बल्लेबाजी कर खिलाडियों की हौसला अफजाई की
इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री श्री चांदना ने क्रिकेट खेलकर खिलाडियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शॉट मारे और कई बार गेंद को सीधे बाउंड्री लाइन से बाहर भेजा। श्री चांदना के इस अंदाज को देखकर वहां मौजूद खिलाडियों, युवाओं एवं ग्रामीणों ने खूब तालियां बजाई और खेल राज्य मंत्री के खेलों के प्रति समर्पण को सराहा।
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री श्री भजनलाल जाटव, उप जिला प्रमुख श्री दिनेश, कलसाड़ा सरपंच श्री मंगतीराम, कैर सरपंच श्री प्रदीप, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती प्रेमवती, पूर्व सरपंच श्री यादराम, समाजसेवी श्री देवीसिंह, श्री करतार चैधरी, श्री विजयराम, श्री मुकेश सहित अन्य गणमान्य लोग एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।