जिले में 15 जुलाई से शुरू होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान

शिविरों के प्रभावी पर्यवेक्षण को लेकर जिला कलेक्टर ने ब्लॉक वाइज नियु्क्त किए प्रभारी व सह प्रभारी अधिकारी, एक वार्ड में तीन दिन तक सुबह 10 से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा शिविर 

विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। जिले के सभी नगरीय निकायों में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2022 का पुन आयोजन 15 जुलाई 2022 से प्रारंभ होने जा रहा है। शिविरों के सफल संचालन व प्रभारी पर्यवेक्षण व नियंत्रण हेतु जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने एक आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को नगरीय निकाय वाइज प्रभारी अधिकारी व संबंधित एसडीएम को सह प्रभारी नियुक्त किया है। जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार सीईओ जिला परिषद श्री अशोक असीजा को पीलीबंगा, डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद्र शर्मा को संगरिया और टिब्बी, राजस्व अपील अधिकारी श्री करतार सिंह पूनियां को नोहर औऱ रावतसर, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया को हनुमानगढ नगर परिषद और जिला रसद अधिकारी श्री राकेश कुमार न्यौल को भादरा का प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।
आदेश में लिखा गया है कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नगर निकायों के अनुसार पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण अधिकारी नियुक्त कर निर्देशित किया जाता है कि 15 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होने वाले शिविरों के सम्बन्ध में दिनांक 5 जुलाई 2022 से पूर्व संबन्धित स्थानीय निकाय के सभापति, आयुक्त, नगर परिषद व नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी, वार्ड पार्षद व अन्य अभियान से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों व कार्मिकों के साथ-साथ सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को भी शामिल करते हुए बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में शिविर स्थल का निर्धारण कर अगले 2 माह का कैम्प कलेण्डर तैयार करना (एक वार्ड में 3 दिन शिविर का आयोजन), कैम्प के दौरान समस्त पात्र व्यक्तियों को पट्टे जारी किये जाने हेतु पात्र व्यक्तियों की सर्वे रिपोर्ट तैयार करना आदि की तैयारियां पूर्ण कर बैठक कार्यवाही विवरण जिला कलेक्टर को प्रेषित करें। शिविर आरम्भ होने के उपरान्त शिविर की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मेल आई.डी. dm.pan.sakha@gmail.com पर भिजवाना सुनिश्चित करें।वहीं नगर परिषद आयुक्त व सभी नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित प्रभारी अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर दिनांक 5 जुलाई 2022 से पूर्व संबन्धित स्थानीय निकाय के माननीय सभापति, वार्ड पार्षद व अन्य अभियान से जुड़े महत्वपूर्ण अधिकारी / कार्मिकों के साथ सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी को शामिल करते हुए बैठक आयोजित करना सुनिश्चित करें।
प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा की अध्यक्षता में 25 जून को आयोजित वीसी में दिए गए निर्देशानुसार प्रशासन शहरों के संग अभियान-2022 के अन्तर्गत 15 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक आयोजित किये जाने वाले शिविरों में जिले के आमजन को अधिक से अधिक राजकीय योजनाओ से त्वरित लाभन्वित किये जाने एवं पात्र परिवारों को पट्टे जारी किया जाना है।