विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। नागौर जिले में खरीफ 2022 मौसम के लिए मूंग, मोठ, चंवला, ग्वार, ज्वार, बाजरा, तिल, मुंगफली और कपास फसल को अधिसूचित कर फसल बीमा के लिए रिलायन्स जनरल इन्श्योरेंस कम्पनी लि० को अधिकृत किया गया है। जिले के ऋणी गैर-ऋणी व बटाईदार कृषक फसल बीमा करवा सकेंगे।
उपनिदेशक कृषि विस्तार,जिला परिषद हरीश मेहरा ने बताया कि ऋणी कृषकों के द्वारा फसल बीमा करवाया जाना पुर्णतया स्वैच्छिक है। जो ऋणी कृषक बीमा नहीं करवाने चाहते है उन्हें योजना से पृथक होने के लिए प्रार्थना पत्र,घोषणा पत्र संबंधित बैंक,वित्तिय संस्थान में (प्रारूप संबंधित संस्थान में उपलब्ध है) प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा उनको योजना में शामिल माना जायेगा। जिसकी निर्धारित समय सीमा नामांकन की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 से एक सप्ताह पूर्व यानी खरीफ के लिए 24 जुलाई 2022 तक है। वहीं ऋणी कृषकों के द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना वित्तिय संस्थान को देने की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2022 है।
गैर-ऋणी व बटाईदार कृषक अपनी फसलो का 31 जुलाई 2022 तक निकट के वित्तिय संस्थान (क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, व्यावसायिक बैंक एवं भुमि विकास बैंक) एवं जन सेवा केन्द्र (सी.एस.सी.). बीमा कम्पनी के अधिकृत बीमा एजेन्ट या प्राधिकृत प्रतिनिधि अथवा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल से भी करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीमा करवाने हेतु कृषक को संबंधित क्षेत्र के पटवारी या गिरदावर या तहसीलदार द्वारा सत्यापित नवीनतम जमाबन्दी की नकल, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, स्व प्रमाणित बुवाई प्रमाण पत्र की प्रति संलग्न करनी अनिवार्य होगी।
उपनिदेशक मेहरा ने बताया कि समस्त कृषकों के लिए बीमा करवाने की निर्धारित समय सीमा या अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2022 है। जिले हेतु अधिसूचित खरीफ फसलों की बीमा प्रिमियम राशि 2 प्रतिशत की दर से प्रति हैक्टयर बाजरा के लिए देय प्रिमियम राशि रू. 390.84 और 19542 बीमित राशि रु./हैक्टेयर,ज्वार के लिए 345.24 और 17262 बीमित राशि रू./हैक्टेयर,मूंग के लिए 814.18 और 40709 बीमित राशि , मोठ के लिए 324.40 और 16220 बीमित राशि/हेक्टेयर, चंवला के लिए 496.88 और 24844 बीमित राशि/हेक्टेयर, ग्वार के प्रीमियम राशि 453.48 और 22674 बीमित राशि/हेक्टेयर , तिल के लिए 383.38 प्रीमियम राशि और 19169 रु बीमित राशि/हेक्टेयर , मुंगफली के लिए 2014.80 की दर से प्रिमियम राशि तथा 100740 रु. बीमित राशि/हेक्टेयर एवं कपास की प्रिमियम राशि 5 प्रतिशत की दर से प्रति हैक्टयर राशि रू. 1159.75 प्रीमीयम राशि और बीमित राशि रु./हेक्टेयर 23195 है।
उन्होंने बताया कि जिले में फसल बीमा क्रियान्वयन के लिए विभिन्न कार्मिक काम कर रहे हैं उपनिदेशक कार्यालय कृषि (विस्तार) जिला परिषद नागौर में जिला प्रबंधक नितिन कपूर (मो.न.8976804899),जिला समन्वयक तेजाराम राव(8107480731),स.कृ कार्या.किसान सेवा केंद्र नागौर में विष्णु दाधिच(9358985689),खींवसर में पुरबाराम(9983364638),मेड़ता में चेतनराम (7424840533),रियाँ बड़ी में लक्ष्मण दास(9667829027),डेगाना सांजू में पवन शर्मा (8502018474),जायल में महेंद्र गोदारा(8560010051),लाडनूँ में राधेश्याम (7678698203),परबतसर में महीपाल गोदारा,डीडवाना में रिजवान खान (9001688187),मकराना में मुकेश कुमार (9829351445),नावाँ में प्रवीण तिवारी(7689810913),किसान सेवा केंद्र मुंडवा में हंसराज(9982595868),कुचामन सिटी में राकेश यादव (7689989086) है।