दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मिली तत्काल सहायता

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलक्टर पीयूष समारिया द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष से जिले में हुई सड़क दुर्घटना / रेल दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों एवं घायलों को तत्काल सहायता स्वरूप जिले की 13 तहसीलों (डेगाना के 3 मृतक आश्रितों, डीडवाना के 4 मृतक आश्रितों 1 घायल, तहसील जायल के 5 मृतक आश्रितों तहसील खींवसर के 1 मृतक आश्रित, लाडनूं के 6 मृतक आश्रितों 2 घायल, मकराना के 5 मृतकों एवं 1 घायल, मेड़ता के 2 मृतक आश्रितों, नागौर के 2 मृतक आश्रित एवं 3 घायलों, परबतसर के 1 मृतक आश्रित, मूण्डवा के 3 मृतक आश्रित, कुचामनसिटी के 5 मृतक आश्रितों, रियांबड़ी के 2 मृतक आश्रितों) कुल 39 मृतकों के आश्रितों एवं 7 घायलों को कुल 40 लाख रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि “मुख्यमंत्री सहायता कोष” से सहायता राशि सड़क दुर्घटना / रेल दुर्घटना सहित विभिन्न दुर्घटनाओं में दुर्घटना कारित व्यक्तियों को तत्कालिक सहायता स्वरूप स्वीकृत की गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में एफआईआर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण के साथ मृतक एवं आश्रितों के पहचान संबंधित दस्तावेजों के साथ मृत्यु दिनांक से 6 माह में आवेदन करने पर सहायता दी जाती है । उन्होंने बताया कि जिले में 1 मई के पश्चात् होने वाली सड़क दुर्घटना में मुख्यमंत्री सहायता कोष के तहत दी जानी वाली सहायता राशि को “मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना” के अन्तर्गत कवर कर लिया गया है। 1 मई के पश्चात् होने वाली दुर्घटनाओं में पीड़ित प्रार्थीगण ई-मित्र पर जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।