विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| शिक्षा विभाग द्वारा महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया 02 जुलाई से 08 जुलाई तक कक्षा 01 से 08 तक प्रवेश प्रक्रिया के आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसकी लॅाटरी 08 जुलाई को निकाली जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन फॅार्म व्यक्तिशः अथवा शाला दर्पण पोर्टल के होम पेज से ऑनलाईन भी किये जा सकते हैं, ऑनलाईन आवेदन निर्धारित समयावधि में कर सकेंगें।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) डॉ. भल्लूराम खीचड ने बताया कि नवीन महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के प्रथम चरण में कक्षा 01 से कक्षा 08 स्तर तक के प्रवेश दिये जाएंगे, जिनमें प्रथम वर्ष कक्षा 01 से कक्षा 08 तक कक्षाएं संचालित की जायेगी। आगामी वर्षों में क्रमशः 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षा संचालित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अंग्रेजी माध्यम विद्यालय स्थापना के चतुर्थ वर्ष में विद्यालय का स्तर प्रथम से बारहवीं तक हो जायेगा, लॅाटरी का परिणाम 09 जुलाई तक जारी होगा साथ ही प्रवेश कार्य एवं शिक्षण कार्य 11 जुलाई-2022 से प्रारंभ होगा।
प्रवेश कार्य संपादन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के अनुसार जिले में प्रवेश प्रभारी एवं जिले के नोडल अधिकारी का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (शैक्षिक प्रकोष्ठ) होंगे एवं ब्लॉक स्तर पर अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय नोडल अधिकारी होंगे, जिनकी देख-रेख में प्रवेश कार्य सम्पादित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय (अंग्रेजी माध्यम) एवं राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आरटीई के मानकों के अनुरूप सैक्शन निर्धारित किये जायेगे। कक्षा 01 से कक्षा 05 तक 30 तथा कक्षा-06 से 08 तक 35 विद्यार्थी प्रति सैक्शन निर्धारित रहेगें। इन विद्यालयों में प्रवेश सैक्शन में निर्धारित संख्या के अनुसार ही दिया जा सकेगा। निर्धारित संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में प्रवेश लॉटरी प्रक्रिया अपना कर किया जायेगा। प्रवेश सम्बन्धी कार्य पूर्ण निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से निष्पादित करवाये जाने के लिए सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित प्रधानाचार्य का होगा जहाँ प्रधानाचार्य नहीं है, वहाँ वर्तमान में पीईईओ, यूसीईईओ, संस्थाप्रधान उक्त कार्य का सम्पादन करेंगे।