विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। संभागीय आयुक्त श्री सांवरमल वर्मा ने आज वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में संभाग के सभी जिलों की कानून व्यवस्था का ब्यौरा लिया।
बैठक में संभाग के चार जिलों के जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सम्मिलित हुए। श्री वर्मा ने सम्मिलित अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा कि संभाग के सभी जिलों में पुलिस, खनन, राजस्व एवं वन संरक्षक को उच्च प्राथमिकता दी जाये तथा भविष्य में होने वाली कोई अप्रिय घटना के बारे में पुलिस विभाग पहले से ही सचेत रहे। उन्होंने निर्देशित किया कि संभाग के ब्लाॅक व पंचायत स्तर पर जो व्हाट्सएप गु्रप चलाये जा रहे हैं उनकी माॅनिटरिंग नियमित रूप से की जाये तथा किसी अप्रिय घटना का अंदेशा होने पर तुरन्त कार्यवाही की जाये।
उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए तत्पर है और उसको उच्च प्राथमिकता दे रही है। बैठक में उपस्थित संभाग के पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रसन्न कुमार ने संभाग के सभी पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि संभाग में हो रहे अवैध खनन के प्रकरण पर गंभीरता से कार्यवाही की जाये तथा सडक सुरक्षा की तरफ भी ध्यान दिया जाये, उन्होंने किसी भी प्रकार के अवैध स्पीड ब्रेकरों को सडकों से हटाने के निर्देश दिए।
संभागीय आयुक्त श्री वर्मा ने संभाग के सभी विभागों को आपस में समन्वय बनाकर चलने को कहा जिससे की संभाग एवं पूरे राज्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बनी रही।