नए उद्देश्य और लक्ष्य के साथ प्रशासन शहरों संग अभियान के तहत 15 जुलाई से हर वार्ड में लगेंगे शिविर
विनय एक्सप्रेस समाचार, भीलवाडा। आमजन के मन से इस धारणा को निकालना जरूरी है कि पट्टा लेना कठिन कार्य है। यह बात जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में आयोजित ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही।
आयोजित बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में कानून व्यवस्था, प्रवेशोत्सव, शाला स्वास्थ्य परीक्षण, पंचशाला, महिला मेट प्रशिक्षण, अमृत सरोवर सहित चारागाह भूमि के क्षतिपूर्ति प्रस्तावों, राजस्थान सम्पर्क पोर्टल व प्रशासन शहरों के संग अभियान की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की।
जिला कलक्टर श्री आशीष मोदी ने बताया कि 15 जुलाई से नए उद्देश्य और लक्ष्य के साथ प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत हर वार्ड में शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सर्वे कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे देने का लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने कहा कि शिविर में जन भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए। साथ ही शिविरों को सफल बनाने के लिए स्थानीय नेताओं, पार्षदों व जन प्रतिनिधियों की भागीदारी भी बढ़ाने के प्रयास किए जाने चाहिए।
श्री मोदी ने डिजिटल प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत ड्रॉपआउट व अनामांकित बच्चों का सर्वे करने को कहा ताकि अधिकाधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुश्ताक खान व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण डिजिटल माध्यम से करने को लेकर भी जिला कलक्टर ने दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग के अधिकारियों को नियमित सीएलजी बैठक आयोजित करने को कहा।
वीसी के दौरान जिला कलक्टर ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। मनरेगा के तहत भूजल स्तर में सुधार व पर्यावरण संतुलित करने के लिए अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। श्री मोदी ने अमृत सरोवर के निर्माण कार्याें की प्रगति की भी समीक्षा की।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।