विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।आज बी.जे.एस. रामपुरिया जैन कॉलेज, बीकानेर ने पुनः अपने छात्रों को कक्षा-कक्ष से व्यावहारिक ज्ञान की तरफ अग्रसर करने की समृद्धतम परंपरा के अंतर्गत युवा वर्ग की पहली पसंद रॉयल एनफील्ड के शोरूम का विजिट करवाया। गंगाशहर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड के शोरूम प्रबंधक पंकज पारीक व सेल्स मैनेजर राजेन्द्र पँवार ने छात्रों को दो सेशन में रॉयल एनफील्ड के इतिहास व उत्पाद की जानकारी दी। इसके साथ ही श्री राजेन्द्र पँवार ने ग्राहकों से संबंधित जानकारी भी छात्रों के साथ साझा करी। छात्रों को बताया गया की कैसे ग्राहकों को अपने उत्पाद की जानकारी दी जाती है व् कैसे ग्राहक व डीलर के सम्बन्धो को अनवरत जारी रखा जाता है। वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए इस तरह का व्यावहारिक इनपुट मील का पत्थर साबित होता है तथा ऐसे इंटरेक्शन से ही छात्र अपने सिद्धांतों को पक्का कर सकते हैं जो आगे जाकर उनके प्लेसमेंट में बहुत उपयोगी होता है।
उत्पादों का अवलोकन करवाते हुए शोरूम के प्रबंधक पंकज पारीक ने बताया कि यह एक पूर्णतया भारतीय कंपनी है जिसे शाही परिवार से जुड़ाव के कारण रॉयल शब्द मिला है और आज यह उत्पाद अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को पार कर 32 देशों तक पहुंच चुका है। वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर इसके तीन निर्माण केंद्र चेन्नई में स्थित है। इस कंपनी के उत्पाद का प्रारंभ हथियार कंपनी के रूप में हुआ, जिसका अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति एवं तृतीय विश्व युद्ध में शस्त्र आपूर्ति में महत्वपूर्ण भूमिका रही। कम्पनी के उत्पाद की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह कंपनी ग्राहकों की पसंद, सुविधा ,वरीयता को ध्यान में रखकर उत्पाद का निर्माण और समय-समय पर नवाचार का समावेश करती रहती है। ।
महाविद्यालय व्याख्याता डॉ अनिल तिवारी के अनुसार इस तरह के अवसर एक तरफ पाठ्यक्रम की अपेक्षाओं को पूरा करते हैं वहीं दूसरी और छात्रों को प्रायोगिक ज्ञान भी प्रदान करते है। अंत मे डॉ.अनिल तिवाड़ी और डॉ मनोज सेठिया ने समस्त शो रूम परिवार का महाविद्यालय परिवार की तरफ से आभार प्रकट किया।