जिले में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू : सम्पूर्ण जिले की सीमा क्षेत्र में इंटरनेट बंद के आदेश
विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। उदयपुर में घटित हत्याकांड को दृष्टिगत रखते हुए जिले में सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की भावना के दृष्टिगत जिला कलक्टर श्री नमित मेहता व जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने उदयपुर हत्याकांड घटना को लेकर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ वीड़ियो कॉन्फ्रंसिंग से बैठक की ।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिले में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लगा दी गई है । एवं बिना अनुमति के अनावश्यक भीड़ इकट्ठी होने पर पूर्णतया पाबंदी रहेगी । उन्होंने धारा 144 की अवहेलना करने पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए । उन्होंने सोशल मीडिया पर बारीकी से निगरानी रख अनर्गल टिप्पणी करने व धार्मिक भावनाएं आहत करने पर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में इंटरनेट बंद के आदेश दिए । उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रो पर बारीकी से निगरानी रखे ।
जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए व उपखण्ड व थाना क्षेत्रों में शांति समिति व सीएलजी की बैठक करे ।
बैठक में नगर विकास न्यास के सचिव श्री वीरेंद्र सिंह चौधरी, पाली उपखण्ड अधिकारी श्री ललित गोयल, एडिशनल एसपी श्री बुगलाल सहित वीसी से जिले के प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीगण मौजूद रहे ।