विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। मानव सेवा के साथ-साथ चिकित्सकीय समाज ने शुक्रवार को प्रकृति की सेवा यानी पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी अपना फर्ज निभाया। अवसर था डॉक्टर्स डे का, जिस पर चिकित्सकों ने अपने पैरामेडिकल स्टाफ के साथ मिलकर विभिन्न जगहों पर पौधरोपण किया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के मिषन निदेषक डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देषानुसार नागौर जिले में भी डॉक्टर्स डे पर सरकारी चिकित्सा संस्थानों में पौधरोपण के पुनीत कार्य हुए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मेहराम महिया के मार्गदर्षन में नागौर जिले के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में पौधरोपण किया गया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सीएचसी एवं पीएचसी प्रभारियों ने अपने-अपने चिकित्सा संस्थानों में स्टॉफ के साथ-साथ कन्या वाटिकाओं व पार्क में विभिन्न छायादार व फूलदार वृक्षों के पौधे लगाए और उनकी संपूर्ण देखभाल का संकल्प भी लिया।
हनुमान मंदिर का निर्माण पूर्ण, सुंदरकांड पाठ भी किया
जिले की परबतसर तहसील के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में पूर्व कार्ययोजना के मुताबिक हनुमान मंदिर का निर्माण पूर्ण हुआ। इस मौके पर चिकित्सकों ने अस्पताल के उद्यान में पौधरोपण के साथ-साथ हनुमानजी महाराज की पूजा अर्चना व सुंदरकांड का पाठ भी किया।