भारतीय सेना स्वास्थ्य जागरूकता में अग्रणी है और वे कारगिल के नायकों को याद करते हैं

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। कारगिल विजय दिवस के समारोह को चलाने के लिए भरतपुर
स्थित बिग्रेड द्वारा स्ट्राइक 1 के तत्वाधान के तहत ‘स्वास्थ्य और
फिटनेस के लिए साइकिलिंग‘ विषय के साथ एक साइकिलिंग अभियान का आयोजन किया गया।


सेना पत्नी कल्याण संघ की अचंल अध्यक्ष रीता जोशी ने हरी झण्डी दिखाकर
साइकिलिंग  अभियान को रवाना किया। लेफ्टिनेंट जनरल गजेन्द्र जोशी, जीओसी,
1 कोर द्वारा इस साइकिलिंग रैली का नेतृत्व किया गया और उनके साथ भरतपुर
मिलिट्री स्टेशन कमांडर और अन्य अधिकारियों ने भी इस अभियान में हिस्सा
लिया।


इस कार्यक्रम में 40 साइकिल चालकों की भागदारी दिखी जिन्होंने भरतपुर
सैन्य स्टेशन से फतेहपुर सीकरी  किले तक 50 किलोमीटर की दूरी को तय किया।
इस अवसर पर जनरल जोशी ने कहा कि हमारे लिये यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि
हमारे युवा सैनिक अपने देश के लिए कारगिल युद्ध के दौरान अपने जीवन को
न्यौछावर कर दिया। इनमें से अधिकांश सैनिक 21 से 25 वर्ष की उम्र के थे।
देश को आज भी उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि कारगिल विजय दिवस को हर
वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है और राष्ट्र उन सभी सैनिकों को याद करता
है जो कारगिल की दुर्गम ऊंचाईयों पर हर वर्ष पाकिस्तानी घुसपैठियों के
खिलाफ युद्ध करते हैं।