विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। खेलों को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से राज्यभर के राजकीय खेल स्टेडियमों में खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिला कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते हैं नागौर के जिला स्टेडियम में भी एक और खेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है. जिला खेल अधिकारी भंवर सियाग ने बताया कि जिला स्टेडियम में अब टेबल टेनिस खेल की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी. इसके लिए स्टेडियम के हॉल में टेबल टेनिस की नई टेबल लगवा दी गई है. उक्त खेल के इच्छुक खिलाड़ी प्रातः कालीन एवं सांयकालीन सत्र के दौरान टेबल टेनिस का अभ्यास कर सकते हैं. सियाग ने बताया कि स्टेडियम में राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्यालय जयपुर से टेबल टेनिस की 2 टेबल उपलब्ध करवाई गई है.