विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गोपालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
जिला गोपालन समिति की बैठक में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन निधि नियम् 2016 के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के द्वितीय चरण के लिए आज तक की गई कार्रवाई,कुछ गौशालाओं के भुगतान,आक्षेप वाले आवेदन में तकनीकी समस्या, गौशालाओ के ऑफ़लाइन प्रस्तावों के अनुमोदन एवं विभिन्न गौशालाओं में कम गौवंश के संधारण के कारण सहायता राशि के भुगतान को स्थगित करने सहित विभिन्न विषयों पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इससे पूर्व पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक महेश मीणा ने जिला गौपालन समिति से सम्बंधित विभिन्न बिंदुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
इस दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक हरीश मेहरा,अतिरिक्त कोषाधिकारी दिनेश कटाणियाँ सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।