7 जुलाई को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई होगी

पीयूष समारिया : जिला कलक्टर नागौर

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिले में 7 जुलाई को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई होगी।


जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि प्रमुख शासन सचिव जन अभियोग निराकरण विभाग के आदेशानुसार राज्य के सभी जिलों में त्रिस्तरीय जनसुनवाई एवं परिवेदनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में जुलाई माह में 7 जुलाई को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई,14 जुलाई (द्वितीय गुरुवार) को उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं 21 जुलाई (तृतीय गुरुवार) को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 11 बजे से आयोजित होने वाली इन जनसुनवाई में राज्य के मुख्य सचिव के निर्देशानुसार प्रभावी पर्यवेक्षण एवं राज्य स्तरीय सहभागिता के लिये वीसी के माध्यम से व्यवस्था भी की जाएगी।